Hardik Pandya post emotional message after Father Himanshu Pandya demise| वनइंडिया हिंदी

2021-01-17 497

Hardik Pandya took to Instagram on Sunday to pay a heartwarming tribute to his father, who died on Saturday. The India all-rounder posted a few pictures of him with his late father and penned an emotional note. Hardik mentioned that losing his father was one of the most difficult things for him to accept in his life. "To My Daddy and my Hero To lose you is one of the most difficult things to accept in life but you have left us so many great memories that we can only imagine you smiling," Hardik wrote in his post. The all-rounder credited his father for the all success he and and his cricketer brother Krunal have achieved.

हार्दिक पांड्या के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. कार्डियक अरेस्ट यानी कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर के पिता जी का निधन हुआ. जिसके बाद पूरी पांड्या फैमिली टूट गयी है. अपने पिता के जाने से हार्दिक पांड्या पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. और उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपने पिताजी के बारे में दिल छू लेने वाली बात लिखी है. पंड्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे पिता, मेरे हीरो. आपको खो देने की बात को स्वीकार करना जिंदगी की सबसे कठिन चीजों में से एक है. लेकिन आपने हमारे लिए इतनी बड़ी यादें छोड़ दी हैं कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि आप मुस्कुरा रहे हैं. आपके बेटे जहां खड़े हैं, वे आपकी मेहनत और आत्मविश्वास की वजह से हैं. आप हमेशा खुश थे. आपके बिना अब घर में इंटरटेनमेंट कम होगा. हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करेंगे."

#HardikPandya #KrunalPandya #HimanshuPandya